पालतू गोल्डन ईगल द्वारा भेडिये का शिकार

गोल्डन ईगल  बाज की बारह प्रजातियों में से जीनस एक्विला का एक सदस्य है.  इसके पंख दो मीटर तक फ़ैलाव लिये हो सकते हैं और एक व्यस्क गोल्डन ईगल की लम्बाई एक मीटर तक हो सकती है और भार 2.5 किलोग्राम से लेकर 7 किलोग्राम तक हो सकता है.

मंगोलिया और कजाकिस्तान में गोल्डन ईगल को पाला जाता है और इसको खरगोश, लोमडी और भेडिये के शिकार के लिये ट्रेनिंग दी जाती है.  शिकारी गोल्डन ईगल को विशेष कवच नुमा टोपी और ब्रेस्लेट पहनाये जाते हैं.  गोल्डन ईगल को भेडिये का शिकार करते देखना अति रोमांचक है.  आप इस विडियो में यह नजारा देख सकते हैं.

अपने पालतू गोल्डन ईगल के साथ मंगोलियन शिकारी


शिकारी गोल्डन ईगल अपने पंजों से भेडिये के मुहं को दबोचे हुये

 

2 comments: