जब भी मुड कर देखा है
पाई हुई मंजिलों को
तय की दूरियों को
पीछे छूटे रास्तों को
हैरान हुआ हूं
कई अक्स आंखों मे
चलचित्र बन लहराते हैं
वर्षो का जीवन
क्षण भर में जी जाता हूं
खोने की, पाने की
रूठने-मनाने की
कहकहों की
रुलाई की
मिलन की
जुदाई की
फ़ैरहिस्त का
छोर मिल न पाता है
ठूंठ हूं या हरा हूं
सोच नहीं पाता हूं
जोड घटा करते करते
शून्य हुआ जाता हूं
किंचित यही
चिरपरिचित विघटन है
ठहराव का परिणाम है
ठहरे पानी में सडांध
यही दर्शाती है
गति जीवन है
गति जीवन को भाती है
3 comments:
किंचित यही
चिरपरिचित विघटन है
ठहराव का परिणाम है
ठहरे पानी में सडांध
यही दर्शाती है
गति जीवन है
गति जीवन को भाती है
वाह!!
***राजीव रंजन प्रसाद
बहुत ही सुंदर और सच्चे विचार.
"ठहराव का परिणाम है
ठहरे पानी में सडांध
यही दर्शाती है
गति जीवन है
गति जीवन को भाती है"
आभार.
ठहरे पानी में सडांध
यही दर्शाती है
गति जीवन है
गति जीवन को भाती है
-उम्दा भाव.
Post a Comment