हाऊ टू विन वर्ल्ड कप 2011


इन्डिया वर्ल्ड कप जीते इस के लिये हर कोई अपने अपने टोटके आजमा रहा है... कहीं पर पूजा अर्चना चल रही है तो कहीं पर कोई भारतीय खिलाडियों द्वारा जडे गये हर छक्के पर सोने का सिक्का बांट रहा है तो कोई फ़्री समोसे और लस्सी.

और तो और ज्योतिषी लोग पाकिस्तान और हिन्दुस्तान की राशियों का गणन कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि पाकिस्तान की राशि मीन और कन्या है जिस पर राहू और शनि का साया है.
मिडिया वाले भी पीछे नहीं है... अखबारों में.. टी वी पर सब जगह क्रिकेट ही छाया हुआ है.

पर मुझे लगता है कि जीतने का एक ही तरीका है जैसे श्री लंका इंगलैंड से जीता  और न्यूजीलैंड साऊथ अफ़्रीका से...... कडा संघर्ष और पक्का इरादा.... हर खिलाडी को अपना 100 प्रतिशत देना है... न कि सचिन, युवराज या धोनी के सहारे रहना.

जीत के लिये जो मंत्र है वह इस प्रकार हैं

मंत्र एक (विडियो)   सचिन द्वारा लिया गया सब से बढिया कैच

मंत्र दो (विडियो)     युवराज द्वारा लिया गया सब से बढिया कैच

मंत्र तीन (विडियो)  ऐसा फ़िर से न करना ( फ़न्नी रनिंग - सचिन और कुंबले)

मंत्र चार (विडियो)   ऐसी बालिंग करने से बचना  (क्रिकेट हिस्टरी में सबसे खराब गेंद)

मंत्र पांच (विडियो)  अगर ऐसा कोई चमत्कार कर सके टीम इंडिया


अगर ऐसा हो गया तो समझो सब को ऐसे फ़ैन मिंलेंगी जैसे जहीर को मिली

क्रिकेट का खेल और प्यार का इजहार.....   जहीर से प्यार का इजहार करती एक फ़ैन...
देखिये इस विडियो में और जहीर का इकरार भी

No comments:

Post a Comment