इन्स्टालिंग हस्बैंड

एक महिला टैकनिकल स्पोर्ट के लिये लिखती हैं


डियर टैकनिकल स्पोर्ट,

पिछले वर्ष मैने अपने Boyfriend 5.0   को Husband 1.0  के रूप में अपग्रेड किया था तब से मैं एक बात महसूस कर रही हूं कि उसकी कार्यक्षमता में बहुत सुस्ती आ गई है.  फ़ूल, गहने और उपहार वाली एपलीकेशन जो Boyfriend 5.0  में पहले बखुबी काम कर रही थी बंद पड गई हैं.

इसके इलावा Husband 1.0  ने कई अन्य महत्वपूर्ण प्रोग्राम  जैसे Romance 9.5  और Personal Attention 6.5  भी अनइन्स्टाल कर दिये है और बेकार प्रोग्राम जैसे NEWS 5.0,  MONEY 3.0 और CRICKET 4.1  इन्स्टाल कर दिया है.

Conversation 8.0  प्रोग्राम तो चलता ही नहीं और Housecleaning 2.तो पूरे सिस्टम को ही क्रेश कर देता है.

मैने इन सभी प्रोवलम को फ़िक्स करने के लिये Nagging 5.3 प्रोग्राम भी चला कर देख लिया परन्तु कोई फ़ायदा नहीं हुआ.  बताईये मुझे क्या करना चाहिये ?



_______ _________ _________ _________ _________ _________ ______


इन्हे जो उत्तर प्राप्त हुआ वह इस प्रकार है

डियर मैडम,

सब से पहले यह जानना जरूरी है कि Boyfriend 5.0 एक एन्टरटेन्मेंट पैकेज है जबकि Husband 1.0  एक ओपरेटिंग सिस्टम है.

आप I thoughtyoulovedme. html  कमांड एन्टर करें और Tears 6.2  डाऊनलोड कर Guilt 3.0  अपडेट इन्स्टाल करें.

परन्तु ध्यान रखे की इस एपलीकेशन का अधिक प्रयोग Husband1.0  को डिफ़ाल्ट Silence 2.5  या  Beer 6.1  मोड पर ले जा सकता है.  याद रखें की Beer 6.1  एक ऐसा प्रोग्राम है जो Snoring Loudly Beta  को ओटोमेटिकली डाऊनलोड कर लेता है.

कुछ भी हो जाये आप Mother-In-Law 1.0   इन्स्टाल न करें क्योंकि यह बेकग्राऊंड में वायरस रन कर आपके सिस्टम के सभी रिसोर्स पर कब्जा कर लेगा.

साथ ही आप Boyfriend 5.0  प्रोग्राम  रिइन्स्टाल करने की कोशिश न करें.  इसकी अनस्पोर्टिड एपलीकेशन Husband 1.0  को क्रेश कर देंगी.

संक्षिप्त में Husband 1.0  एक अच्छा प्रोग्राम है परन्तु इसकी मेमोरी लिमिटिड है और यह नई एपलीकेशन का आसानी से अभयस्त नहीं हो पाता.  आप चाहें तो इसकी मेमोरी और कार्यकुशलता बढाने के लिये इन दो सोफ़्टवेयर Cooking 3.0  और Good Looks 7.7  का प्रयोग कर सकती हैं.

गुड लक्क मेडम


3 comments:

  1. वाह क्या बात है .. सुंदर प्रस्तुति ..
    कभी समय मिले तो http://shiva12877.blogspot.com ब्लॉग पर भी अपने एक नज़र डालें .फोलोवर बनकर उत्सावर्धन करें .. धन्यवाद .

    ReplyDelete
  2. VERY INTERESTING....
    AND MIND BLOWING.

    ReplyDelete