डेड सी (Dead Sea)

डेड सी (Dead Sea) वास्तव में एक झील है जो कि जोर्डन की सीमा को छूती हुई पूर्व में इस्राईल और पश्चिम में वेस्ट बैन्क तक फ़ैली है. इसके स्तह और किनारे समुंद्र तल से ४२३ मीटर (१३८८ फ़ुट) नीचे हैं. यह ३७७ मीटर (१२३७ फ़ुट) तक गहराई लिये है और संसार के सबसे खारे समंद्रों में से एक है (खारापन ३७%).  इसका खारापन समुंद्री जीवों के पनपने में बाधक है इसी कारण इसका नाम "डेड सीपडा
इसकी लम्बाई ६७ किलोमीटर और चौडाई १८ किलोमीटर हैजोर्डन नदी इसी में आ कर समा जाती है. यहां से प्राप्त खनिजों और नमक से सौन्दर्य प्रसाधन, बाम, पोटाश और उरवर्क बनाये जाते हैंडेड सी के पानी का घनत्व १.२४ किलोग्राम / लिटर है जिसके कारण तैरना मुशकिल हो जाता है परन्तु डूबने के आसार भी समाप्त हो जाते हैं.  आप इसके पानी पर लेट कर, बैठ कर आराम से अखबार पढ सकते हैं. जिन्हें तैरना नहीं आता वह भी गहरे पानी में आराम से लेटे रह सकते हैं.

मुफ़्त में मिट्टी का लेप कीजिये और चर्म रोगों से छुटकारा पाईये

इसकी मिट्टी से मंहगे सौन्द्रय प्रसाधन और चर्म रोंगों की औषधियां बनाई जाती है यदि यकीन न हो तो इस लिन्क पर इन प्रसाधनों का मुल्य देखें और दांतों तले उंगली दबायें.

1 comment: