आवाज से पहचान... परिचय से अन्जान - रेडियो जौकी सिमरन कोहली

हम में से हर एक,  हर रोज घर पर, कार में बैठे बैठे एफ़ एम रेडियो पर संगीत और अन्य प्रोग्राम का मजा लेते हैं.  बहुत से नाम हमारे सुने सुनाये हैं जो हमारा मनोरंजन करते हैं परन्तु कितनों के बारे में हम जानते हैं.. इसी उत्सुकता ने इस पोस्ट को जन्म दिया.

तो लीजिये इस कडी में हम परिचय करते हैं रेडियो सिटी की आर. जे. सिमरन कोहली से.....जिनकी आवाज इस अन्दाज में आपका मंनोरंजन करती है... लेड्डीज्ज  एंड जेन्टलमैन  और शो है मोर्निंग शो 7 AM टू 11AM. 
हंसी का एक अलग अल्लह्ड अंदाज और बडे बडों के बातों बातों में छक्के छुडा देने की कला इन्हें खूब आती है.


इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत १९९५ में आल इंडिया रेडियो के शो "स्ट्रीट टाक १०" से की.  इनकी आरम्भिक स्कूलिंग लखनऊ से हुई और इन्होंने मास कम्युनिकेश में डिग्री जामिया दिल्ली से की.  इसी बीच इन्होंने आल इंडिया रेडियो का औडिश्न पास कर लिया और रेडियो जाकी के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की.

२००१ में इन्होंने  रेडियो मिर्ची में प्रोग्रामिंग हैड का पद ग्रहण कर "मेम दीदी एम ए एल एल बी" शो को होस्ट किया.

तीन साल बाद इन्होनें रेडियो एफ़ एम में क्रिऎटिव हैड का पद ग्रहण कर ब्रेकफ़ास्ट  शो "मोर्निंग नम्बर वन" होस्ट किया.

चूकि इन्होंने कई प्रसिद्ध शो को लिखा, प्रोडूज और होस्ट किया है इसलिये इन्होंने इन्हें दस किताबों के रूप में प्रस्तुत करने का मन बनाया है.

यह कई एन जी ओ में सक्रिय सदस्य हैं. यह नियमित रूप से योगाभ्यास भी करती हैं.

इनकी प्रोफ़ाईल से आप इनके शब्दों में इस लिन्क पर रूबरू हो सकते हैं.



7 comments:

  1. आपका आभार इस बेहतरीन प्रस्‍तुति के लिये और परियच के लिये ।

    ReplyDelete
  2. सिमरन जी से परिचय कराने के लिये धन्यवाद..सुन्दर पोस्ट

    ReplyDelete
  3. हमने तो कोई भारत का नया रेडियो ही नही सुना एफ़ एम पर... कभी आये तो सुनेगे, अगर इस एफ़ एम का कोई लिंक हो तो हमे भेज दे, हम नेट पर भी सुन लेगे, धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. सिमरन जी से परिचय कराने के लिये धन्यवाद.

    ReplyDelete
  5. simran ji, janm-din ki bahut bahut badhai, evam dheron shubh-kaamnayen

    ReplyDelete
  6. Thanks for providing me this wonderful blog.
    =========
    SEO Services

    ReplyDelete