
दिले नादान को इस तरह समझाना पडा
उन को जाना ही था सो जाना पडा
हम अकेले थे, अकेले हैं, अकेले रहेंगे
मोड आया था राह में इसलिये मुड जाना पडा
थी अंधेरों में उस को जरुरत मेरी
गिर के संभलने के लिये
दिन के ऊजालों में रुकता है कोई
अपनी जीत को हार में बदलने के लिये
तेज चल भी लूं तो मै जानता हूं
वहीं तक पहूंचूंगा
मै तो निकला था तेरे साथ
तेरी राह मै रोशनी के लिये
मोहिन्दर
उन को जाना ही था सो जाना पडा
हम अकेले थे, अकेले हैं, अकेले रहेंगे
मोड आया था राह में इसलिये मुड जाना पडा
थी अंधेरों में उस को जरुरत मेरी
गिर के संभलने के लिये
दिन के ऊजालों में रुकता है कोई
अपनी जीत को हार में बदलने के लिये
तेज चल भी लूं तो मै जानता हूं
वहीं तक पहूंचूंगा
मै तो निकला था तेरे साथ
तेरी राह मै रोशनी के लिये
मोहिन्दर
No comments:
Post a Comment