हिन्दी चिट्ठा जगत का विस्तार दिनों-दिन जारी है और मेरे विचार से आने वाले समय में बहुत तेजी से हिन्दी चिट्ठों और चिट्ठाकारों की संख्या बढेगी. एक दूसरे को पढने के साथ साथ यदि हम एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे तो सोने पर सुहागा होगा. इसी मंशा से मैं चाहता हूं कि हिन्दी चिट्ठाकारों की एक डारेक्टरी बनाई जाये जिसमें निम्न जानकारियां हो सकती हैं...
१. चिट्ठाकार का नाम
२. चिट्ठे का नाम
३. चिट्ठाकार का ईमेल पता
४. चिट्ठाकार का फ़ोन नम्बर
५. चिट्ठाकार का पता
६. चिट्ठाकार का कार्यक्षेत्र
इसके अतिरिक्त कोई अन्य जानकारी यदि वांछनीय हो तो बढाई जा सकती है.
मेरा तकनीकी जानकारी रखने वाले चिट्ठाकारों से अनुरोध है कि वो एक पेज बनायें जो नेट पर उपलब्ध हो और जिसमें सब चिट्ठाकार अपनी जानकारी डाल सकें. इस तरह हम एक दूसरे के और नजदीक आ पायेंगे.
आशा है इस विषय पर सब चिट्ठाकार अपने अपने सुझाव देने का कष्ट करेंगे. इसके अतिरिक्त एक चिट्ठाकार कोष का भी गठन किया जा सकता है.. जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों (कविता, कहानी, लेख और अन्य विधाओं ) मे श्रेष्ट लेखन के लिये पुरस्कार दिये जा सकें.
आपके सुझावों की प्रतीक्षा में.
2 comments:
चिट्ठे और चिट्ठाकार का चित्र भी लगायें.
Hindiblogs.org will have more focus on Bloggers in its next version, I am working on it. For now there is a list of Bloggers and Hindi Blog readers at http://www.hindiblogs.org/index.php/city-list
Post a Comment