मैने अपने ब्लोग पर परिक्षणार्थ एक पोल लगाया है. यदि यह सफ़ल रहा तो ब्लोगिंग के अन्य पहलुओं पर भी सभी ब्लोगर्स की राय ली जायेगी. आप सब से अनुरोध है कि आप पोलिंग में हिस्सा लें और इसे सफ़ल बनायें.. इस बार के पोल के निम्न उत्तरों में से आपको एक उत्तर चुनना है.
बस यूं ही
शौकिया
छपास की प्यास बुझाने के लिये
साहित्य में रुचि के कारण
प्रसिद्धि प्राप्ति के लिये
धनोपार्जन के लिये
16 comments:
Mera option ismeN nahiN haiN-
8. Apne vichaar dusroN se baantne ke liye.
haaN, prasiddhi aur chhapaas bhi kaaran haiN magar wo baad meN aate haiN.
इनमें से कोई नहीं.....
युगांतर पर लिखता हूँ - जन मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिये
और
आदित्य - प्यारी यादें संजोने के लिये..
अपने अनुभवों से लोगों को रूबरू कराने के लिए !!
sacchi sacchi bataaun ?
jane do yaar .........
koi bura maan jaayega !
1. To be in contact with hindi,
2. to be in contact with india
3. To read some best articles like kerala puran, shabdon ka safar, etc..
रंजन जी से सहमत, आपका प्रश्नोत्तर अधूरा है… मैं ब्लॉगिंग करता हूँ "समाज में जागरूकता फ़ैलाने के लिये, देश की व्यवस्था को सुधारने के लिये, छद्म धर्मनिरपेक्षता की पोल खोलने के लिये…" आदि।
Ghut Ghut kar marti hui patrakarita ke liye
मेरा ऑप्शन भी नहीं है:
पगला गये हैं. :)
mera option bhi nahi hai..
are vahi Sameer ji vala.. :)
बहुत से कारणों से...
---
विज्ञान । HASH OUT SCIENCE
लीजिये धत तेरे की ..हम का करें ..हमरा ख्याल से तो सब पर टिक टिका देते हैं..औरो औप्शान्वा है तो..दे दीजिये ....और समजिये एडवांस में ही उ सब पर टिक कर दिए हैं..
हम नहीं बतायेंगे जी, कम्पीटीशन का जमाना है, अपना टारगेट आपको बता दिया तो हमारे फ़ेल होने और आपके पास होने के चांस बढ़ जाएंगे :)
सारे अप्लिकेबिल हैं कुछ और भी आप्शन दीजिये न
कोई यह कैसे बताये की वह ब्लागिंग करता क्यों है ?:)
बस यूँ ही
Post a Comment