रोबोट एंव रोबटिया

क्या तकनीक मानवीय भावनाओं पर भारी पडेगी... यह तो आने वाला समय जल्द ही हमें बता देगा. अभी तक तो यही डर था कि रोबोट मानवों द्वारा किये जाने वाले सभी शारीरिक कार्य करने में सक्षम होंगे और हो सकता है तकनीक और अधिक बेरोजगारी के लिये जिम्मेदार हो जाये. लेकिन डेविड लेवी की परिकल्पना इससे बहुत परे है. यौन संबंधों के लिये रोबोट का सुझाव देने वाले लेवी का दावा है कि सन 2050 तक मानव, रोबोट के साथ वैवाहिक रिश्ते बनाने लगेगा. "वाशिंगटन टाईम्स" मे प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सालों में रोबोट मानवीय समझ व भावनाओं से लैस हो जायेंगे व सामाजिक रिश्ते कायम करने में सक्षम होंगे. डेविड लेवी को वर्ष 2009 के लिये आर्टीफ़िशियल इन्टेलिजैंस के लिये प्रसिद्ध लोईनर पुरस्कार दिया गया है.

1 comment:

रौशन जसवाल विक्षिप्‍त said...

हिमाचल मित्र के शरद अंक में आपका पता पढ़ा तो आपके ब्लॉग पर आ गया अच्छा लगा आपने फोलोवर्स की ऑप्शन चालू नहीं की है यदि चालू होती तो हमें फीड मिलती और आपकी रचनाओं से लाभान्वित होते खैर अच्छा लगा आपकी रव्ह्नाएं पढ़ कर साधुवाद