हमारी धरती पर सबसे बडा गड्ढा रशिया (रूस) के पूर्वी साईबेरिया में मिरना शहर के पास है जो कि हीरों की एक खदान है . यह 525 मीटर गहरी और 1.25 किलो मीटर का व्यास लिये हुये है. इस गड्ढे के ऊपर से गुजरने वाले हैलीकाप्टर चूषकीय दाव के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो जाते थे जिसकी वजह है इसके ऊपर से उडान की मनाही है.
इसके कुछ चित्र आपके लिये प्रस्तुत हैं
प्रथम दो चित्र सेटलाईट से लिये गये हैं
3 comments:
very informative post
धन्यवाद जी इस जानकारी के लिये, वेसे कई दिनो से मै इसे पहेली के रुप मै पुछना चाहता था.
बहुत अच्छी जानकारी।
आंच पर संबंध विस्तर हो गए हैं, “मनोज” पर, अरुण राय की कविता “गीली चीनी” की समीक्षा,...!
Post a Comment