डा. भावना जी के प्रश्नों के उत्तर

Dr.Bhawna said...
समीर जी लीजिये हमने जिस परम्परा को तोड़ने का दुस्साहस किया था उसको फिर सम्मान पूर्वक जोड़ने का प्रयास कर रहे है। हमारे शिकार हैं-
1.तुषार जोशी
2.अनिल कुमार त्रिवेदी
3.राजीव रंजन प्रसाद
4.अनुपमा चौहान
5.मोहिन्दर कुमार
डा. भावना जी क्षमा कीजियेगा मुझे देर से पता लगा कि मुझे आपने टेग किया है.. जैसा आदेश हुआ है और मुझ से बन पडा है.. मैने आप के प्रशनों के उत्तर देने की कोशिश की है.. कामयाब कहां तक हुआ हूं...परीक्षाफल आप के हाथ में है..

प्रश्न १- साहित्यिक जगत से जुड़ा हुआ कोई अनुभव बतायें?
उत्तर साहित्यिक जगत से अभी तक इतना ही नाता था कि विभिन्न कवि सम्मेलन या
मुशायरे आदि में दर्शक की हैसियत से शिरकत करते थे.. परन्तु चिट्ठा जगत में आने
के बाद पता चला कि यदि चाहें तो " हम भी किसी से कम नही " यह बात सभी चिट्ठा
कारों पर लागू होती है.. देर आये.. दुरस्त आये

प्रश्न २- किस साहित्यिक विभूति से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मिलने की इच्छा रही?
उत्तर किसी साहित्यिक विभूति से घुलने मिलने का सौभाग्य तो प्राप्त नही हुआ परन्तु साहित्य
जगत की तकरीबन सभी हस्तियों की रचनाओं को पढने से हम नही चूके,, पेड की
जगह हमने अर्क से ही काम चला लिया.. अंगूर खट्टे थे... हा हा

प्रश्न ३- किस उम्र के पड़ाव से लिखना प्रारम्भ किया और क्यों?
उत्तर सात आठ साल की उमर से..मगर कुछ सहेजा नही......इस का अफसोस आज भी है

प्रश्न ४- होली उल्लास को लिये हुये आपके दरवाजे पर दस्तक दे रही है उस सन्दर्भ में कुछ
लिखें?
उत्तर तुम शौक से मनाओ "जश्ने होली" यारा, मगर इस उल्लास से कोई घर जल ना जाये

प्रश्न ५- युवा वर्ग में अपनी भारतीय संस्कृति को जीवित बनाये रखने एवं उनमें साहित्यिक
अभिरुचि पैदा करने के लिये क्या प्रयास होने चाहियें?
उत्तर युवा वर्ग मे अपनी भारतीय संस्कृति को जीवित बनाये रखने एंव उनमे साहित्यिक
अभिरुचि पैदा करने कि लिये उनका साहित्यिक दरोहर से सानिध्य आवश्यक है जिसका
प्रारम्भ स्कूली शिक्षा व अन्य माध्यमों से किया जा सकता है.

प्रश्न ६- अपनी रुचि की ५ साईट जो ब्लॉग से अलग हों बतायें?
उत्तर www.yahoo.com, www.google.com, www.lycos.co.uk,
www.equitymaster.com,
इस के इलावा कुछ समाचार, कुकरी व सामान्य जानकारी की साईटस भी मेरी अभिरुचि
की हैं

1 comment:

Dr.Bhawna Kunwar said...

मोहिन्दर जी आपने बहुत सटीक जवाब दिये अच्छा लगा आपके बारे में जानकर पर हम आपको १०० में से १०० अंक नहीं दे पायेगें क्योंकि आपने प्रश्न ३- किस उम्र के पड़ाव से लिखना प्रारम्भ किया और क्यों? में से आधा ही प्रश्न हल किया है पूरा कीजिये और अपने बचे १० नम्बर भी ले जाईये ठीक है ना?