महान हस्तियों के न्यू ईयर रिसोलूशन्स



नव वर्ष के लिये जो संकल्प लिये जाते हैं उनमें अधिकतर इस प्रकार से होते हैं परन्तु अफ़सोस कि इनमें से एक भी ऐसा नहीं जिसे मैं ले पाऊं...

१. अपना वजन घटाऊंगा


जहां तक वजन की बात है कई वर्षों से वही ६५ से ७० किलो के बीच में डोलता रहता है.. गर्मियों में दिल्ली की गर्मी से बहता पसीना और पानी पी पी कर पेट का भर जाना अपने आप ही वजन घटाने में सहायक हो जाता है. हां इस कमी को फ़िर से सर्दियों में मूली, गोभी, मैथी और वथुऎ के पराठे खा कर पूरा कर लिया जाता है.

२. सिगरेटे पीना छोड दूंगा


छोडूं तो तब ना जब कभी पी हो. एक बार बचपन में दोस्तों ने जबरदस्ती बीडी पिला दी थी. इतनी खांसी उठी कि उसके बाद कभी हिम्मत ही नहीं हुई कि बीडी सिगरेट को हाथ लगाऊं.

३. शराब से परहेज रखूंगा


शराब पी कर जब लोगों को सडक और नाली में गिरा हुआ देखा तो लगा कि यार यह तो दोहरा नुकसान है.. पैसा भी गया और सेहत और ईज्जत भी... बस फ़िर कभी मन नहीं भटका.

४. शाकाहारी बन जाऊंगा



जब अभिभावक ही शाकीहारी थे और घर पर मांस कभी पका ही नहीं तो फ़िर यह संकल्प भी लेना अपने लिये मुश्किल है.. शाकाहारी ... शाकाहारी कैसे बन सकता है.

४. परिवार को अधिक समय दूंगा


अरे जो आदमी सिगरेट, शराब और मांस नहीं खाता उसका कौन दोस्त बनना चाहेगा और जब दोस्त ही नहीं होंगे तो वो आदमी अपना समय परिवार के अलावा किस को देगा.

५. फ़िट रहने पर ध्यान दूंगा
घर से दफ़्तर और दफ़्तर से घर .. अपुन तो बस इसी फ़्रेम में वर्षों से फ़िट हैं

६. देन दारी से छुटकारा पाऊंगा
ईश्वर की दया से इस बिमारी से अपना वास्ता अभी तक नहीं है.. जो देनदारी है वह अपनी कंपनी की ही है और वेतन में से ही उसका भुगतान खाते पीते हो रहा है.

७. पर्यावरण का ध्यान रखूंगा
मसालेदार खाने से परहेज कर और पानी का अधिक सेवन कर मैं पर्यावरण का पूरा ध्यान पहले से ही रख रहा हूं


हां एक विकल्प मेरे पास है.. ब्लोगर के रूप में मैं कुछ संकल्प ले सकता हूं... जैसे


१. सप्ताह में कम से कम दो पोस्ट जरूर लिखूंगा
२. प्रतिदिन अधिक से अधिक टिप्पणियां करूंगा
३. ब्लोगर्स बंधुओं की एक डारेक्टरी बनाने का प्रयास करूंगा जिसमे सब ब्लोगर्स के संपर्क सूत्रों के साथ फ़ोटो भी हो.



यदि आप महान हस्तियों के मसालेदार न्यू ईयर रिसोलूशन देखना चाहते हैं इस लिन्क पर क्लिक करें.

क्या कहा... दिल मांगे मोर.... तो फ़िर इस लिन्क पर भी नजर डाल लें.

4 comments:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

आपको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये !

संगीता पुरी said...

बढिया लिखा है .. आपके और आपके परिवार के लिए भी नववर्ष मंगलमय हो !!

राज भाटिय़ा said...

आप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाए

धान के देश में said...

बहुत बढिया अपने लिखा है।