बेवकूफ़ी भरे प्रश्न - उत्तर न आता हो तो ब्लड प्रेशर न बढायें...नीचे देखें

आपकी तस्सली के लिये प्रश्नों के उत्तर नीचे दिये गये हैं.

प्रश्न १:  राम सीता है तो राम कौन है ?

प्रश्न २: एक मद्रासी ने कहा कि वो "Heart is Umbrella" फ़िल्म देखना चाहता है.... यह कौन सी फ़िल्म है ?

प्रश्न ३: वो क्या है जो दिल में है,  मन में है मगर धडकन में नहीं ?

प्रश्न ४: आप उस आदमी को क्या कहेंगे जो हिन्दुस्तान छोड कर जा रहा है ?

प्रश्न ५: कालीदास के उस भाई का नाम जो जूते बनाता था ?

प्रश्न ६: वो क्या चीज है जो टूटने के बाद काम की होती है ?

प्रश्न ७: दो  चीजें जो आप नाश्ते (Breakfast)  से पहले नहीं खा सकते ?

प्रश्न ८: अगर बसन्ती की मौसी ठाकुर को राखी बांधे तो उसका बसन्ती से क्या रिश्ता हुआ ?

प्रश्न ९:आप चार जीरो एक साथ कैसे लिखेंगे ?

प्रश्न १०: पाकिस्तान का वो कौन सा शहर  है जहां हर लडकी शादीशुदा कहलाती है ?

प्रश्न ११:  एक आदमी की प्रमोशन हुई दूसरे दिन वह रास्ते में एक पेड पर चढ कर बैठ गया.... बताओ क्यों ?

प्रश्न १२: आदमी सब से ज्यादा माफ़ी किस के सामने मांगता है ?
प्रश्न १३:  क्या कंगारू एफ़िल टावर से ऊंची छलांग लगा सकता है ?
प्रश्न १४:  महिलायें अपना समय और पैसा दिमाग बढाने कि बजाये  सुन्दर दिखने पर क्यों लगाती हैं?

प्रश्न १५: ऐसा कौन है जिसे आप गले लगायें और वो आपका गला दबाये.

सोचिये



सोचिये



सोचिये


चलिये बता ही देते हैं


उत्तर १:  दर्जी                                 (Tailor)
उत्तर २: दिल चाहता है                 (Dil Chhata hai)
उत्तर ३: आमीर खान                     (Amir Khan)
उत्तर ४: हिन्दुस्तान लीवर             (Hindustan Lever)
उत्तर ५: ऎडीदास                            (Adidas)
उत्तर ६: अंडा                                  (Egg)
उत्तर ७: लंच और डिनर                (Lunch and Dinner)
उत्तर ८: कोई रिश्ता नहीं... ठाकुर के हाथ जो नही थे राखी बंधवाने के लिये
उत्तर ९:  क्या ऐसे ०००० नहीं...  4017   
उत्तर १०:  मिंयावाली                      (Mianwali)
उत्तर ११: पूछने पर उसने बताया कि वो अब Branch Manager हो गया है.
उत्तर १२: भिखारी के सामने  "माफ़ करो बाबा"
उत्तर १३: हां क्योंकि एफ़िल टावर छलांग नहीं लगा सकता.
उत्तर १४: क्योंकि वह जानती है पुरुष बेवकूफ़ हैं पर अंधे नहीं
उत्तर १५: आप की टाई (Neck Tie)

4 comments:

Shah Nawaz said...

वाह...... ज़बरदस्त!

ओशो रजनीश said...

बहुत ही बढ़िया लिखा है आपने ....

इसे भी पढ़े :-
(आप क्या चाहते है - गोल्ड मेडल या ज्ञान ? )
http://oshotheone.blogspot.com/2010/09/blog-post_16.html

संजय @ मो सम कौन... said...

मज़ेदार लगती हैं ऐसी बेवकूफ़ियां।
पसंद भी आई।

हास्यफुहार said...

बहुत अच्छी प्रस्तुति।