न किसी से सवाल कर


न किसी से सवाल कर
न किसी से जवाब मांग
मायुसी हाथ आयेगी
चल हर बला को टाल कर
मुफलिसी के दौर में
महफिलों से गुरेज़ कर
साख डूब जायेगी
साख को बहाल कर
बिजलियों को छोड कर
चांदनी सहेज ले
खुद को तू आग से बचा
न दामन को तार तार कर
हर हंसी, हंसी नहीं
मुस्कराहटों पर तू न जा
रहे गम चाशनी में लिपट
न कुछ तू मलाल कर

2 comments:

Divine India said...

मोहिन्दर जी,
कविता तो हमेशा की तरह सजीव है…किंतु यह दुनियाँ ऐसी है कि बिना सबाल के लोग आपको टालते जाते है…व्यक्ति एक प्रकाश है और प्रकाश की होती है हर मौजूद आसरे तक पहुँचना!!

Jitendra Chaudhary said...

मोहिन्दर जी,
हिन्दी चिट्ठाकारी मे आपका स्वागत है।
आप अपना ब्लॉग नारद पर पंजीकृत कराएं।