बासी कढी का ऊफ़ान

कैनवास पर
दूर क्षितिज में
फ़ैली लालिमा
कौन जाने
सांझ ढली है
या हुई भौर है

डैने फ़ैलाये
विचर रहे पखेरू
कौन जाने
राह कौन सी
प्रवास नीड से
या नीड की और है

चित्र और पत्थर के पुतले
सज जाते है फ़ूलों से
जन्म दिन या
जयन्ती विशेष के दिन
और साल भर
धूल फ़ांकते
कल के दिगज्ज और
लोह क्रान्ति पुरुष
पड गये
आज कितने कमजोर हैं

जहर बेचते धर्म के नाम
मौत बेचते हैं बेदाम
जातिवाद पर देंगा करते
इंसानियत को नंगा करते
क्रान्ति आती है अपने खून से
भक्ती और प्रेम के जनून से
पहन मुखौटे जो आज खडे हैं
कातिल डाकू और चोर हैं

कालचक्र में
कहीं खो गये
दुर्लभ क्षण जो थे
इतिहास समेटे
बासी कढी का उफ़ान है
चहूं ओर आज जो मचा शौर है

8 comments:

फ़िरदौस ख़ान said...

अच्छी कविता है...बधाई...

रंजना said...

वाह ! अतिसुन्दर..मर्मस्पर्शी........बहुत सही कहा है आपने.......

रंजू भाटिया said...

सुन्दर है यह आपकी रचना

seema gupta said...

" its beautiful..."

Regards

संगीता पुरी said...

बहुत अच्छी कविता है ......बधाई।

makrand said...

good lines
regards

Udan Tashtari said...

वाह! बहुत सुन्दर.बहुत उम्दा,बधाई.

art said...

बहुत अच्छी कविता है ......